Kohli seems to have upped his DRS game during his Asia Cup sabbatical. Absolute gun of a review this - starting with the reversing in length delivery from Umesh, that swings big on Dowrich as he gets pinned in front of his stumps and gets beaten for pace as he looks to flick it off his legs. It struck him in front of middle and leg and the angle looked to be going down to most, surely to the umpire.
#INDvsWI, #KohliDRS, #Viratkohli
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली ने भले ही बल्ले से खूब धमाल मचाया था. लेकिन, एक मामले में कोहली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. और वो है डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम. विराट कोहली कई मौकों पर आवेश में आकर गलत डीआरएस ले लेते थे. जबकि कई बार गेंदबाजों के बहकावे में ही ऐसा देखने को मिलता था. लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली इस मामले में पूरी तरह सुपरहिट साबित होते नजर आ रहे हैं. जी हाँ, कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन तीन रिव्यू लिए. और यकीन मानिए तीनों रिव्यू उनके सटीक बैठे. हालांकि, एक मर्तबा अम्पायर कॉल आने के बाद विकेट नहीं मिल पाया.